लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयंती पर प्रांत संघचालक का व्याख्यान
बिलासपुर। अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती पूरे प्रदेश के स्कूल, महाविद्यालय ,धार्मिक, सामाजिक संस्थान में मनाया जा रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक टोपलाल वर्मा ने बिलासपुर के दो महाविद्यालय में व्याख्यान दिया , उन्होंने अहिल्याबाई के विषय में अपनी बात रखते हुए बताया कि आज से 250 वर्ष पूर्व मालवा प्रांत के साधारण परिवार में जन्मी बालिका कैसे विपरीत परिस्थिति में असाधारण कार्य कर देश एवं समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बनी , अपने राजकीय व्यवसाय में सुशासन को बढ़ावा देते हुए सर्वस्पर्शी कार्य किए , महिला सशक्तिकरण,न्याय व्यवस्था, आर्थिक व्यवस्था, सैन्य शशक्तिकरण,सामाजिक सुधार , आधारभूत विकास, पर्यावरण संरक्षण,दलित,पिछड़ों को मुख्यधारा में जोड़ने जैसे उत्कृष्ट कार्य करते हुए सर्वस्पर्शी कार्य किए, उनके राज्य मालवा प्रांत में सबके लिए समान भाव था ,उस कालखंड में परदाप्रथा , बाल विवाह , सती प्रथा ,जैसे सामाजिक कुरीतियों के सुधार के लिए कार्य किए महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के लिए अपने राज्य में महिलाओं की समिति बनाकर उनको रुचि अनुसार कार्य देना उसमें ही महेश्वरी साड़ी के उत्पादन को विशेष प्राथमिकता देते हुए महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किए जो आज भी महेश्वरी साड़ी पूरे देश में महिलाओं की सर्वाधिक पसंदीदा साड़ी है, उन्होंने धार्मिक,सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा कराई आक्रांताओं ने मंदिरों को तोड़ा जिसमें बारह ज्योतिर्लिंग सहित हजारों मन्दिरों का पुनर्निर्माण का कार्य कराया ,130 तीर्थ स्थलों व पवित्र नदियों में घाटों का निर्माण कराया , कार्यक्रम में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे , पी.के. पाण्डेय , क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा , तारणिस गौतम,विशाल दीक्षित , यू के श्रीवास्तव , के के भंडारी, नाज बेंजामिन , श्यामलाल निराला ,संतोष यादव विभाग सहकार्यवाह, पूनम सिंह बघेल , महेश ठाकुर , अक्षय अलकरी,सहित दोनों महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे ।