Blog

वाणिज्य उद्योग,श्रम मंत्री एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ने किया शालेय शिक्षक संघ के कैलेंडर का विमोचन

खासखबर कोरबा: 13 जनवरी को शालेय शिक्षक संघ कोरबा के वार्षिक कैलेंडर 2024 का वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री लखनलाल देवांगन जी एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री विकास महतो जी द्वारा विकास कॉम्प्लेक्स कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक संघ पदाधिकारियों से परिचय कराया गया। विकास महतो जी द्वारा शिक्षा के महत्व एवं शिक्षक का समाज में महत्व को बताया गया। मंत्री जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार शिक्षक हित में सदैव कार्य करती आयी है आगे भी करेगी और कोरबा जिले में शिक्षकों के प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा, जिससे वे अपने कार्य का निष्पादन और ऊर्जा के साथ करें।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन सचिव श्री रामचरण साहू, चंद्रेश दुबे, जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, जिला सचिव श्री चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय, जिला पदाधिकारी शिव साहू, वीरू गुप्ता, शंकर लाल भार्गव, राहुल मिश्रा, मो मेराज, अजय, राजू झा, संतोष देवांगन, शैलेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप साहू, स्वप्निल, ईश्वर सिंह पैकरा, मनोज वैष्णव, एच एस दिवाकर, नवीन अग्रवाल, लखन कपूर, चैन दास मानिकपुरी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ईश्वरी तिवारी, हेमलता राठौर, एवं महिला पदाधिकारी उमादेवी कंवर,पायल साहू,जया वैष्णव, नीलिमा ध्रुव, सानिया कुर्रे, विनीता तिवारी, वीना महंत, शकुंतला नवरंग, नीलिमा, आरती सराफ, अनुसुइया साहू, सरिता आदिले, ममता राज, पुष्पा कंवर, आशा शर्मा, इंदु मिरी, रामकुंवर कंवर, नमिता कड़वे, सुनीता आदित्य, जया शर्मा, सरोजनी राउत, तुलेश्वरी साहू, श्वेता, शशि राठौर, यामिनी राठौर, मीना पटले, खगेश्वरी उरांव,अनीता मालाकार, दिव्या ज्योति राठौर, पायल विश्वकर्मा, ज्योति राठौर, भारती शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा श्री जय प्रकाश झा, ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी विनोद कुमार चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष, कोरबा भानू प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पाली शशिकांत जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष करतला पालेश्वर सिंह कंवर, नंदकिशोर कंवर, गोपाल पोर्ते, रामनारायण चौहान,प्रबल तिवारी, उमेश, राजेंद्र देवांगन, पुनीराम साहू, जानू वैष्णव, हरिहर साहू, जय राम गोस्वामी, पंकज कुमार, माला रानी साहू, प्रियंका श्याम, शांति कुमार,भारती मनहर, नियोगी मनहर ,गोविंद यादव एवं अन्य शिक्षक साथी पदाधिकारी शामिल हुए, आज के कार्यक्रम में शालेय शिक्षक संघ के 150 से अधिक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *