Blog
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोटा नगर में SDM, तहसीलदार,और कोटा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
🔶 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन सुनिश्चित करने के दिए गये दिशा-निर्देश।
खासखबर बिलासपुर/ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशन में एसडीएम कोटा अमित कुमार सिन्हा ने तहसीलदार प्राजंल मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोटा टी.एस. नवरंग के साथ पुलिस बल सहित कोटा नगर में फ्लैग मार्च किया गया, साथ ही आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने के साथ भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई तथा आचार संहिता के दिए गए दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हिदायत दिया गया।