Blog

विश्व पर्यावरण दिवस पर रविन्द्र सिंह ने लगाया पौधा

बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर,विद्या नगर के श्री राम डगर स्थित ,श्री राम वाटिका( पंडित शास्त्री उद्यान) में श्री राम परिवार द्वारा, वृक्षारोपण किया गया, इस शुभ अवसर पर परिवार के मुखिया ,छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व पूर्व वरिष्ठ पार्षद, रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।उन्होंने संदेश दिया कि,पर्यावरण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान गर्मी से राहत पाने सभी नागरिकों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए साथ ही उनका देखभाल बच्चों की तरह करना चाहिए ।मानव समाज के लिए यह अत्यंत आवश्यक एवं लाभप्रद के साथ धार्मिक दृष्टि से पुण्य का कार्य है । वृक्षारोपण कार्यक्रम में कमल अग्रवाल,राजकुमार द्विवेदी,विनय अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल,अर्जुन द्विवेदी रितिक सिंह राम द्विवेदी,विराज रजक,लखन द्विवेदी,यश सिंह राजेश गंगवानी ,राजेंद्र मिश्रा जी,गुड्डू चंदेल जी,संदीप मिश्रा जी,शंकर उपाध्याय , विनय कुमार , ॐ श्रीवास्तव विकास अग्रवाल जीयतींद्र तिवारी ईशान सिंह आनंद मिश्रा राम कृष्ण भुरंगी पंडित सचिन द्विवेदी सहित वार्ड व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *