Blog
शक्तिरूप धारण किया महिला कांग्रेस ने और मुख्यमंत्री निवास का किया घेराव…..देखिए तस्वीरें….


रायपुर / प्रदेश में महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के बढ़ते आँकड़े पर महिला कांग्रेस द्वारा शक्तिरूप धारण कर विरोध जताया और बीजेपी की साय सरकार पर जमकर गरजीं।इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी,सांसद ज्योत्सना महंत एवं विधायक,पूर्व विधायक और बड़ी संख्या में संगठन के नेता और पूरे प्रदेश से एकजुट होकर आयी महिला नेत्रियाँ मौजूद रहे….






