शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिज रेती के अवैध खनन….परिवहन करने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
खासखबर जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर के दिशा निर्देश में थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में रेती की अवैध खनन/परिवहन पर अंकुस लगाने के लिए थाना शिवरीनारायण पुलिस ने कार्यवाही किया। जिसमें से 2 हाइवा वाहन एवम 1 ट्रेक्टर वाहन को खनिज रेती का अवैध खनन कर परिवहन करते पायें जाने पर जप्त किया गया है। प्रकरण में खनिज अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही के दौरान 2 हाइवा एवम 1 ट्रेक्टर वाहनो को खनिज रेती के अवैध खनन, परिवहन करते पायें जाने पर जप्त कर्यावाही किया गया|
वाहन मालिकों/वाहन चालकों के विरुद्ध के छ.ग. खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमयन) संशोधित अध्यादेश 2015 के नियम 21 (2)/ गौण खनिज 2015 की नियम की 71 (5) की धारा के तहत कार्यवाही जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं थाना शिवरीनारायण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।