श्रीकांत वर्मा एक सफल कवि,साहित्यकार व कुशल नेतृत्व के धनी थे – रेवती यादव

बिलासपुर- स्व श्रीकांत वर्मा जी के 39 वी पुण्य तिथि के अवसर पर प्रधान डाकघर के सामने विशालकाय श्रीकांत वर्मा प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के समाज सेवी व प्रबुद्धजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी समाज सेवियों ने अपने -अपने विचार रखा गया। इसी क्रम में रेवती यादव समाज सेविका ने बताया कि श्रीकांत वर्मा मूल रूप से बिलासपुर शहर के रहवासी रहे है , राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने के साथ हमारे बिलासपुर शहर का नाम भी इनके द्वारा रोशन किया गया। श्रीकांत वर्मा एक वरिष्ठ कवि,साहित्यकार एवं राजनेता रहे है । साथ ही रेवती यादव ने यह भी बताया कि श्रीकांत वर्मा बिलासपुर के वरिष्ठ साहित्यकार थे जिन्होंने मगध नाम की पुस्तक लिखी थी, वे एक युगद्रष्टा ,ओजस्वी कवि,निर्भीक पत्रकार और सिद्धहस्त राजनेता के रूप में ख्याति पाई थी। उनके पुत्र डॉक्टर अभिषेक वर्मा एक सफल बिज़नेस मेन है व उनकी बहू इंका वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता है जो कि विश्व स्तर पर सामाजिक कार्य करती है सामाजिक संस्था वर्ल्ड हंगर सोसायटी के माध्यम से सामाजिक कार्य करती है उनके इस कार्य मे उनकी पुत्री भी सहयोगी है इस प्रकार पूरा वर्मा परिवार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय पांडेय,राकेश शर्मा,डॉक्टर कालीचरण यादव,रामशरण यादव,आदित्य यादव, प्रियंका यादव के साथ अनेक समाज सेवी जन उपस्थित रहे।