Blog

श्रेष्ठि कुर्मी समाज नागोई के द्वारा सम्मान समारोह का सफल अयोजन किया गया,,,

खासखबर बिलासपुर / भारत की पहली महिला शिक्षिका नारीवारी आंदोलन की अग्रिणी कावित्री तथा महान समाज सुधारक सावित्री बाई फूलो देवी पुण्यतिथि मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कुर्मी समाज नागोई के द्वारा वृद्ध माताओं एवम पुरुषो का विषेश सम्मान के साथ बहुमुखी प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं सेवा निवृत्त कर्मचारियो एवम अन्य क्षेत्रों के लोगो का सम्मान कुर्मी समाज विकास समिति बिलासपुर के वर्तमान अध्यक्ष घनश्याम कौशिक की मुख्य अतिथि एवम पूर्व अध्यक्ष लखनलाल कौशिक व शिवबालक कौशिक विशिष्ठ अतिथि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तिसगढ की पारंपरिक लोक नित्य के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा माताओं मे लक्ष्मी बाई कौशिक शाल श्रीफल के साथ मुंह मीठा कराकर सम्मान किया गया एवम लक्ष्मीन बाई के हाथो जेठिया बाई, ठगिया बाई, शांति बाई, गीता बाई, राधा बाई , केकती, कमला, लक्ष्मीन मोगरा, जमुना एवम चरसबाई का सम्मान हुआ, साथ ही मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरुषो में लालाराम, रंगीलाल, लखनलाल, जगदीश प्रसाद, धनीराम, बिसाहुराम, सीता राम, शिवचरण, माखनलाल, शरजू प्रसाद , का सम्मान किया गया,

संगीतकला के क्षेत्र मे श्री राधेश्याम कौशिक सेवानरवृत कर्मचारी मे हनुमान कौशिक, सीताराम कौशिक हायर सेकेण्डरी परिक्षा 2023 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले , सत्येंद्र समीर एवम हर्ष कौशिक हाई स्कूल स्तर मे लव कुमार जय प्रकाश व मयंक कौशीक को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री घनश्याम कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्मी समाज नागोई की संगठन शक्ति समरसता आपसी भाई चारा , परस्पर सहयोग की भावना रीति रिवाज का पालन करना हमारे पुरे कुर्मी समाज के लिए सराहनीय एवम अनुकरणीय है,

श्री हनुमान कौशिक ने स्वागत भाषण तथा विशिष्ठ प्रतिभाओ का जीवन परिचय वाचन कुमारी साधना कौशिक एवम कुमारी सरोजनी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन को सफल बनाने के लिए सुरेश कौशिक, अशोक कौशिक, लखनलाल, शिव प्रसाद, शिवरतन,राम , अश्विन, नागेश्वर, पुष्पांजलि कौशिक, रोशनी कौशिक मनोज कुमार रामदत्त एवम विषेश सहयोग से गरिमामयि कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *