संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज महापरिनिर्वाण दिवस 3 जुलाई को, श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा महा आरती एवं पूजन का आयोजन…

बिलासपुर। संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के महानिर्वाण दिवस पर 3 जुलाई को श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा महाआरती पूजन का आयोजन किया जाएगा। नूतन चौक सरकंडा स्थित संत नामदेव सामुदायिक भवन में प्रातः 9:00 बजे संत शिरोमणि नामदेव विट्ठल महाराज की महा आरती , पूजन एवं माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पूर्व 3 जुलाई को सुबह नामदेव समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा दर्जी मंदिर गोडपारा में स्थित संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जाएगी। संत नामदेव महाराज ने 3 जुलाई 1350 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में समाधि ली थी। श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एन पी नामदेव तथा सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने नामदेव समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा है कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर संत नामदेव जी के सभी उपस्थित होवे।