Blog

सड़क सुरक्षा मितानों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए दिया गया प्रशिक्षण

सड़क सुरक्षा मितानों के साथ किया गया सम्मेलन

                                                                       बिलासपुर। मुंगेली।जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  संजय कुमार साहू के नेतृत्व में  कृषि उपज मंडी प्रांगण  में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की प्राथमिक उपचार के लिए सड़क सुरक्षा मितानों को जिला अस्पताल मुंगेली के डॉ. रितेश मिश्रा एवं उनके विशेषज्ञ टीम द्वारा आहत व्यक्ति के प्राथमिक उपचार कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार साहू ने सड़क सुरक्षा मितानों को राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर के अंदर निकटतम अस्पताल पहुंचाकर चिकित्सा मुहैया कराकर घायल व्यक्तियों की जान बचायी जा सके, घायलों को गोल्डन ऑवर में निकटतम अस्पताल में पहुंचाने पर 25,000 रूपये प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं अस्पताल पहुॅचाने वाले व सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा। दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेश ईलाज के अंतर्गत 7 दिवस तक आयुष्मान स्वास्थ्य योजना संबंधित अस्पताल में 1.50 लाख तक निःशुल्क उपचार की शासन की योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, एवं टोल फ्री नंबर 108 एवं डायल-112 में संपर्क कर घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुॅचाया जा सके। सभी सड़क सुरक्षा मितानों को अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को जागरूक करने एवं सड़क सुरक्षा मितान से जुड़ने एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं पालन करवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। दुर्घटना से होने वाली परेशानी एवं कठिनाई से अवगत कराया गया। आयोजित सम्मेलन में उपस्थित मितानों को गमछा एवं प्राथमिक उपचार हेतु फस्ट एड बॉक्स वितरण किया गया।    जिले के सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर्स अमित गुप्ता, मोरध्वज सप्रे एवं प्रीति खालसा जो रायपुर में आई.डी.टी.आर. प्रशिक्षण प्राप्त हैं उनके द्वारा सड़क सुरक्षा मितानों को दुर्घटना में घायलों की प्राथमिक उपचार कराने संबंधी प्रशिक्षण दिये और अपने अनुभव को इस सम्मेलन के माध्यम से साझा किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *