समितियों में धान खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने की
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / चुनाव परिणाम और सरकार बनने की प्रतीक्षा में किसान धान रोककर रखे थे ,अब सरकार बदल गयी और किसान को भी भाजपा सरकार के घोषणा पत्र 21 क्विंटल और 3100 रुपये की घोषणा पहली केबिनेट आज पूरी हो गयी लेकिन इसमें भी अभी कुछ व्यवहारिक दिक्कत सामने है जिसे शीघ्रता से पूरी करने हेतु जिले के किसान नेता धीरेंद्र दुबे ने इस पर पहल की ।
पूर्व के सरकार में धान खरीदी 15 क्विंटल से होती थी जिसके अनुसार अभी भी समितियों में प्रतिदिन धान खरीदी का लिमिट तय था लेकिन 21 क्विंटल खरीदी के हिसाब से अब समितियों में भी धान खरीदी की लिमिट को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ,क्योंकि प्रति एकड़ 15 से 21 क्विंटल मात्रा बढ़ेगी तो समितियों की खरीदी मात्रा बढ़ना स्वभाविक है और 3 टोकन पर ही धान खरीदी होना है इस लिहाज से देखा जाए तो 31 जनवरी तक धान ख़रीदी होना असंभव हो जाएगा जिसे लेकर धीरेन्द्र दुबे ने जिला सहकारी बैंक ,तथा DMO गुप्ता से तत्काल प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार प्रस्ताव भेजा जाने का चर्चा दुरभाष से किया है ,DMO ने इस विषय को गंभीरता से लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए किसान नेता धीरेंद्र दुबे को आश्वस्त किया है ।