सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा की

बिलासपुर। बसिया के सरपंच और उपसरपंच ने मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया और कुछ जमीन बेच दिया है। इस मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने कार्यवाही करने की अनुशंसा एडीएम से की है।एसडीएम पीयूष तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बसिया के सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पीयूष तिवारी ने जांच करवाई । जिसमें पाया गया कि सरकारी जमीन पर सरपंच और उपसरपंच ने कब्जा कर रखा है और कुछ जमीन को बेच दिया है। एसडीएम ने सरपंच और उपसरपंच को नोटिस भेजा और सरकारी जमीन को वापस करने की कहा,लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। तब एसडीएम ने सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुशंसा एडीएम से की है । पत्र लिखकर एसडीएम ने कहा है कि सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में कार्यवाही करे।हालाकि इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में जल्द ही कार्यवाही हो सकती है।
वर्जन
कब्जा वाली सरकारी जमीन और सरकारी जमीन को बेचने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसके लिए एडीएम को पत्र लिखा गया है जिसके माध्यम से आगे की कार्यवाही होगी
पीयूष तिवारी
एसडीएम बिलासपुर