सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला…. दो आरोपी के खिलाफ़ मामला दर्ज
मल्हार – थाना मस्तूरी अंतर्गत चौकी मल्हार क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह में सरपंच प्रतिनिधि संतोष पाटले पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 24 मई 2025 की रात लगभग 8:45 बजे की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच प्रतिनिधि संतोष पाटले रोज की तरह अपने गांव विद्याडीह स्थित शिव किराना दुकान के पास ईश कुमार पात्रे के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गांव के दो युवक, जगमोहन गेंदले और उमेश गेंदले, वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते संतोष पाटले को मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे। आरोप है कि दोनों ने मिलकर सरपंच प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। संतोष पाटले की रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश गेंदले ने उन्हें हाथ-मुक्कों से मारा, जबकि जगमोहन ने ईंट से हमला किया, जिससे उन्हें माथे के दाहिने हिस्से, बाएं भुजा और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगमोहन गेंदले और उमेश गेंदले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2)-BNS (हत्या के प्रयास), 296-BNS (सार्वजनिक शांति भंग), 3(5)-BNS (अनुसूचित जाति जनजाति संरक्षण अधिनियम से संबंधित), एवं 351(2)-BNS (गंभीर हमला) के तहत मामला दर्ज किया है। वर्तमान में पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।