Blog

सास – बहु की नोक झोंक बदली लड़ाई में…एक दूसरे के साथ की जमकर मारपीट, मामला पहुँचा थाने

बिलासपुर- आपसी विवाद के बाद सास बहू के बीच उपजे विवाद का मामला गुरुवार को सिविल लाइन थाने में जा पहुंचा। जहा सास और बहु ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की है। जिससे दोनो पक्षों को चोटे आई है। वही दोनो ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दीनदयाल कालोनी का है। जहा रहने वाली मीरा सिंह ने अपनी बहु पर आरोप लगाया है। उनकी बहू अमृषा ठाकुर अपनी स्कूटी में बुधवार को शाम 5 बजे घर आई और उनके द्वारा बनाए जा रहे अघ्घंन गुरूवार पूजा की चौका में स्कूटी को चढा दी। जिसका विरोध के बाद अमृषा ठाकुर ने उनकी पिटाई कर दी। साथ ही उन्होंने कमरे में बंद करके अपने भाई अंकित ठाकुर को बुला लिया। जिसके बाद घर के बाहर से अपनी सास को गंदी गंदी गाली देने लगी। किसी तरह इसकी सूचना 112 को दी गई। जहा पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला को कमरे से बाहर निकाला। इधर अमृषा ठाकुर ने भी शिकायत में बताया है कि बुधवार को उसका पति उसको फोन करके मंगला लोखण्डी मोड के पास बुलाया। जिसपर वह वहा पहुंची।

जहा उसके द्वारा अमृषा ठाकुर के साथ मारपीट की। जब इसकी जानकारी देने वह दीनदयाल कालोनी स्थित घर पहुंची तो उनके ससूर कृष्ण कुमार सिंह और उनकी सास मीरा सिंह ने उनके साथ जमकर मारपीट की है। इस पूरे मामले में दोनो सास और बहु को चोटे आई है। इधर मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों के शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *