Blog

सिंघुल में कोटवार नियुक्ति में हुआ फर्जीवाड़ा….ग्रामीणों ने लगाया सरपंच-पंच के ऊपर गंभीर आरोप…अपात्र व्यक्ति को पैसों की लेनदेन कर बना दिया गया कोटवार…कलेक्ट्रेट में हुई शिकायत….

खासखबर जांजगीर-चांपा / जिले के शिवरीनारायण तहसील कार्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघूल में कोटवार नियुक्ति में बड़े फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने जांजगीर कलेक्टरेट कार्यालय में पंच सरपंच के खिलाफ़ शिकायत कर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पंच-सरपंच द्वारा नवनयुक्त कोटवार से मोटी रकम लेनदेन कर अपात्र व्यक्ति तेरस कश्यप पिता सदाराम कश्यप को ग्रामीणों के बिना सहमति के कोटवार नियुक्त किया गया है,

जिससे की ग्राम पंचायत सिंघूल के सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, साथ ही साथ बताया कि जिस व्यक्ति को कोटवार बनाया गया है उसी व्यक्ति द्वारा गांव में ही 8 से 10 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है, ऐसे अपात्र व्यक्ति को गांव का कोटवार बनाया गया जिससे कि गांव के विकास में काफी खतरा है।

तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व कोटवार के इस्तीफा देने के बाद नियम्तः गांव की सर्वसहमिति से नए कोटवार की न्युक्ति किया जाना था परंतु पंच-सरपंच द्वारा मनमाने तरीके से गांव के ही तेरस कश्यप पिता सदाराम को कोटवार बना दिया गया है। तो दूसरी तरफ न्याय मिलने के आस में पूर्व कोटवार की पत्नि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *