Blog

सुंदरम और मधुरम ने दिखाया दम….कालेज कलर खिताब के लिए कांटे का संघर्ष जारी

खासखबर बिलासपुर/  क्रीड़ा महोत्सव के द्वितीय सोपान के आज दूसरा दिन सुंदरम का रहा सुंदरम निकेतन की महिला समूह ने 200 मीटर दौड़ में अन्य सभी निकेतनों को धूल चटा कर परचम लहराया है। विदित हो कि शहर के उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में इन दिनों वार्षिकोत्सव का अंतिम पड़ाव अर्थात खेलकूद का द्वितीय सोपान चल रहा है, जिसका आज दूसरा दिवस सम्पन्न हुआ। आज सुबह से ही सुंदरम निकेतन ने अपना जलवा दिखाया इस निकेतन ने 200 मीटर दौड़ के तीनों स्थान में कब्जा कर लिया। प्रथम से तीनों स्थान में क्रमशः संध्या पटेल प्रथम, रूकमणी पैकरा द्वितीय और प्रज्ञा साहू तृतीय स्थान पर रहे। ठीक ऐसा ही 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में तीनों स्थान पर सत्यम निकेतन के क्रमशः जीत राजपूत, शिवकुमार और ऋषभ निषाद रहे। वहीं 200 मी पुरूष वर्ग में शिवम निकेतन के महावीर साहू तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया तो देवकरण को दूसरा स्थान हासिल हुआ वही सत्यम निकेतन के ऋषभ ने सबको मात देकर प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में सुंदरम की संध्या पटेल, शिवम के नंदनी और सत्यम की शम्मी कुजूर ने क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान को हासिल किया। भाला फेंक में सुंदरम के आशुतोष ने सबसे ज्यादा दूर फेंक कर प्रथम स्थान बनाया तो शिवम के जगतराम व अभय ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान बनाया। भाला फेंक के महिला वर्ग में भी सुंदरम ने ही परचम लहराया, इस निकेतन के कल्पना सिदार ने सबको पीछे छोड़ते प्रथम स्थान पर काबिज हुए तो दुर्गा वर्मा और विमला कुजूर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग ऊँची कूद में प्रीती सिंह तीसरे और रेखा राज द्वितीय स्थान पर तो प्रथम स्थान का तमगा संध्या पटेल माथे सजा। वहीं पुरूष वर्ग ऊँची कूद में जीत राजपूत को बादशाहत हासिल हुई तो महावीर साहू व देवकरण साहू दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह हाफ स्टेप जंप पुरूष वर्ग में  महावीर प्रथम शिव कुमार द्वितीय और ऋषभ निषाद तृतीय स्थान पर रहे हाफ स्टेप जंप के ही महिला वर्ग में कल्पना सिदार, संध्या पटेल और दुर्गा वर्मा ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान को हासिल किया। आज के सभी खेलों में निर्णायक की भूमिका सुभाष त्रिपाठी, अमित तिवारी, सुनील राव, साजिद खान, महेश शर्मा, शबाना खान, स्वर्णिम शुक्ला एवं खेल संयोजक करीम खान ने निभाई।

    आज के इस पूरे खेल में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह सहित डॉ महालक्ष्मी सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव,  अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा,  मनीषा वर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, डॉ.रजनी यादव, डॉ.डी.के.जैन, डॉ  नीला चौधरी,करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ.सलीम जावेद,  डॉ.विद्याभूषण शर्मा, पवन कुमार पाण्डेय,  रश्मि पाण्डेय,  सोनल जैन, दुष्यंत चतुर्वेदी,  निधि शर्मा,  ए.के.भास्कर आदि सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहें । 
    उक्ताशय की जानकारी खेल संयोजक करीम खान ने दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *