Blog

सेंट जेवियर्स स्कूल उसलापुर में कराया गया जादुई शो

खासखबर बिलासपुर / कार्यक्रम की शुरुवात (जादूगर) इंजीनियर रामप्रताप अग्रवाल जी के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शूभारंभ किया गया इंजीनियर राम प्रताप अग्रवाल जी जादू की दुनिया में 75 वर्षो से नि:शुल्क अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं इनको मैजिक करिश्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड गोवा सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान पर्यावरण कला सम्मान जादू कला शिरोमणि सम्मान 2006 अमेरिका भारतीय परिवारों के बीच जादू का प्रदर्शन किया ।उन्होंने अपने हाथो किं सफाई दिखाई और बच्चो को एक से बढ़कर एक जादू दिखाए जैसे उन्होंने न्यूज पेपर को फाड़ के वापस से न्यूज पेपर सही कर दिखाया ताश के पत्तो से कई तरह की जादू दिखाई जादू के हैरतअंगेज कारनामों से सबको रोमांचित कर दिया।इस कार्यक्रम के अंत में सी ई ओ मुकेश सराफ सर के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में प्रिया शर्मा( प्रिंसिपल)समस्त शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *