Blog

सोशल मीडिया में जातिगत मुर्दाबाद के नारे….विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने की थाने में शिकायत….

जीपीएम / पिछले दिनों सोशल मीडिया में जातिगत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एक पोस्ट वायरल हुआ इस वीडियो में कुछ लोग भगवा गमछा पहने हुए कुछ विशेष जाति वर्ग को निशाना बनाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है…इन लोगों के द्वारा बीच बीच में जय श्री राम और जय भवानी का नारा भी लगा रहे हैं…जिसे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डाला जा रहा है। इसके विरुद्ध पेंड्रा थाना में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस तरह का वीडियो शेयर करने वाले आसमाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


इस दौरान विश्व हिंदु परिषद के जिला मंत्री सौरभ साहू, जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल ज़िला संयोजक सागर पटेल, ज़िला सुरक्षा प्रमुख नवीन विश्वकर्मा, ज़िला विद्यार्थी प्रमुख देवांश तिवारी, ज़िला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी, शैलेश जयसवाल ने प्रशासन को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *