स्केटिंग मे अवीरा विमल ने जीता 2 गोल्ड मैडल

बिलासपुर।बिलासपुर मे प्रथम छत्तीसगढ़ स्पीड रोड रैकिंग प्रीतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 298 खिलाडियों ने भाग लिया। स्केटिंग की इस प्रतियोगिता मे अलग अलग आयु समूह के लड़के और लड़कियों ने अपनी अपनी दौड़ लगाई।

बिलासपुर स्केटिंग गर्ल के नाम से मशहूर अवीरा विमल ने 6 से 8 वर्ष समूह की 100 मीटर और 1 लैप (400 मीटर ) की दौड़ मे स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले पिछले वर्ष अवीरा ने RSFI मे भी 2 गोल्ड मैडल जीतकर नेशनल चैंपियनशिप मे अपनी सहभागिता निभा चुकी हैं।

अवीरा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग को दिया है साथ ही बताया कि वह प्रतिदिन अपनी पढ़ाई के साथ साथ सुबह – शाम 4 से 5 घंटे स्केटिंग का अभ्यास करती हैं।

इस छोटी सी उम्र में अवीरा ने लोगो को बता दिया कि अगर आप चाह ले तो पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। 6 वर्षीय इस छोटी सी बच्ची का जुनून देख के लगता है कि निकट भविष्य में ये देश के लिए भी खेलेगी और देश का नाम रौशन करेगी।