स्वस्थ जीवन शैली को लेकर वाकेथान की हुई शुरुवात..”बिलासपुर वाकेथान” (3 K.M.) का आयोजन 18 को ….डॉ ओम मखीजा ने आमजनो से की अपील….इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग ले भाग…कलेक्टर और कुलपति भी होंगे शामिल
खासखबर बिलासपुर / सामाजिक कार्यकर्ता कमल बजाज, अजय भीमनानी, नीरज जग्यासी,किरण पाल चावंला और डॉ ओम मखीजा ने प्रेस क्लब में मीडिया के साथियो से कहा है की बिलासपुर शहर के समस्त नागरिकों, सर्व समाज, विभिन्न संस्थाओं तथा संगठनों को साथ लेकर 18 फरवरी 2024 (सुबह 6:45 बजे से) सी.एम. डी. कॉलेज मैदान में “बिलासपुर वाकेथान” (3 K.M.) का आयोजन किया जा रहा है।
WALKATHON
इस वाकेयान का Cause/Theme –
(Take a Walk towards healthy lifestyle-आईये स्वस्थ जीवन शैली की ओर चलें)
इस वाकेयान के माध्यम से हम पूरे बिलासपुर की जनताW को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु आह्वान करेंगे एवं जन जागरूकता फैलाएंगे। वही डॉ ओम मखीजा ने कहा की बिलासपुर वाकेथान कार्यक्रम में सुबह 6:45 पर सभी सी.एम.डी. कॉलेजQ मैदान में एकत्रित होंगे, सुबह 7:00 बजे मुंबा सेशन फेम्स फिटनेस सेंटर द्वारा कराया जाएगा, 7:30 बजे बॉक प्रारंभ होगी
यह वाकेयान सी.एम. डी कॉलेज मैदान से शुरू होगी फिर तारबहार चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड तथा अग्रसेन चौक से होते हुए पुनः सीएमडी कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा। डॉ ओम मखीजा ने कहा की बीक के पक्षात लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है जिसमें वॉक फिनिश करने वालो को लकी कूपन निकालकर पुरस्कार भी दिया जाएगा, सभी पुरस्कार जनता को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करने वाले ही होगा कार्यक्रम में पधारे सभी भागीदारियों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई है उसकी व्यवस्था भी स्वस्थ जीवन शैली को ध्यान में रखकर ही की गयी है।
मैदान में निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह जांच की सुविधा भी जरूरतमंदों के लिए रखी गई है।
इस बिलासपुर वाकेथान में पंजीयन पूर्ण रूप से निशुल्क है, यह बिलासपुर शहर के सर्व समाज एवं सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है इसमें हर कोई सम्मिलित हो सकता है।
इस कार्यक्रम की शुरुवात में जुम्बा के पश्चात कॉलेज मैदान में उपस्थित सभी नागरिक, सभी संस्थाएं तथा सभी संगठन मिलकर संकल्प लेंगे की आज से हम सभी स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शुरुआत करेंगे और हमारे आस पास के लोगो को भी प्रोत्साहित करेंगे। वहाँ उपस्थित सभी लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के संकल्प को एक बोर्ड में लिखे हुए सन्देश के माध्यम से गुब्बारों में बाँध कर आकाश में छोड़ेगा….
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिलासपुर शहर के कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट अवनीश कुमार शरण तथा अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के फुलपति ए डी एन बाजपेयी शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम शहर की निम्न संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कराया जा रहा है-
पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा बिंग, सिंधु चेतना, मखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बी एन आई, फेमस द सोल ऑफ़ फिटनेस सेंटर, कैट, द आर्ट ऑफ़ लिविंग, सी ए इंडिया एसोसिएशन, बिलासपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन, क्रेडाई बिलासपुर, लायंस क्लब, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन, भारतीय सिंधु सभा, बिलासपुर इंजीनियरिंग एसोसिएशन, पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग, जैन समाज, जैन सोशल ग्रुप, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, ध्रुवी वेलफेयर फाउंडेशन, बिलासपुर प्लाईवुड डीलर एसोसिएलान, स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, नारी शक्ति टीम, रॉयल राजपूत क्षत्राणी संगठन, छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्प्लोयी यूनिट बिलासपुर, राइडर्स कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर, हेल्पिंग हँड्स हँड्स, गुजराती समाज, पंजाबी समाज, हिन्दू पंजाबी समाज, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, बिलासपुर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, न्यू जैनरेशन, करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस, बिलासपुर दाल मिल एसोसिएशन, बिलासपुर होमोपचिक चिकित्सक संघ, श्री श्याम रसोई, आल लेडीज लीग, टीम मानवता, शांता फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर तथा अन्य समाज, संगठन व संस्थाए… आइये इस मुहिम में शामिल होवें तथा सभी संस्थाएं, संगठन, सर्व समाज व बिलासपुर के सभी नागरिक सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होकर जन जागरुकता फैलाएं…..