Blog

हजरत सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह रतनपुर का 94 सालाना उर्स पाक बड़े ही सानो शौकत के साथ मनाया गया…..

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

लगभग 20 से 25 हजार जायरीन पहुंचे जियारत के लिए
रात भर चलता रहा साही लंगर, बिलासपुर के मुस्लिम नौजवानों की टीम के द्वारा रात भर लंगर लुटाते रहे और सभी ने वहां लंगर खाया

बिलासपुर / रतनपुर का सालाना उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया, उर्स में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव मौजूद रहे जिन्होंने अपने विधायक मद से दरगाह में विकास कार्यों के लिए राशि देने की घोषणा की है, इस दौरान उर्स कमेटी 2024 के अध्यक्ष हाजी अखलाक अशरफी, शेख नजरुद्दीन, मिर्जा अशरफ बेग और पूरी उर्स संचालन कमेटी स्टेज पर मौजूद रहे मंच संचालन रियाज अशरफी ने किया…

रात भर संदल चादर का काफिला देखने को मिला सभी जायरिनों ने बाबा साहब के आस्ताने पर चादर पेश कर अपनी मन्नतें मुरादें मांगते हुए नजर आए, मान्यता है कि उर्स के दिन बाबा साहब किसी को निराश नहीं करते और सबकी मुरादें पूरी करते हैं

8 जून की रात समीर हयात निजामी दिल्ली के कव्वाल के द्वारा बेहतरीन कव्वाली पेश की गई जिसका सभी जायरिनों ने रात भर लुत्फ उठाया…

रतनपुर. बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 94 वां सालाना उर्स पाक शुक्रवार 7 जून से प्रारंभ होकर 8 जून शनिवार की रात अपने पूरे शबाब पर था
और 9 जून रविवार की सुबह बाद नमाज फजर रंग की महफ़िल के साथ कुल की फातेहा के बाद उर्स का समापन किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *