Blog

वित्त विभाग छत्तीसगढ़ की स्वीकृति के बाद होगा पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम में कुंड एवं स्टाप डैम का निर्माण

कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग मरवाही ने दी लिखित में जानकारी

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अरपा उद्गम पेंड्रा में शुरू होगा कार्य

अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉक्टर सोमनाथ यादव एवं अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा छत्तीसगढ़ के संयोजक अक्षय नामदेव ने की थी मुख्यमंत्री से मुलाकात


पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई है तथा अरपा उद्गम स्थल पेंड्रा के विकास एवं जल कुंड के निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण सहित जल संसाधन विभाग के विभागीय बजट में शामिल किया गया है। उपरोक्त कार्य का प्राक्कलन प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन को भेजा जा चुका है तथा अब वित्त विभाग छत्तीसगढ़ की स्वीकृति का इंतजार है प्रशासकीय स्वीकृति के पश्चात भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण करके अरपा उद्गम पेंड्रा को संरक्षित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम वर्ष 2000 से अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। वर्ष 2016 में पेंड्रा के अरपा उद्गम में मिट्टी और मुरूम पाट दिया गया। बिलासा कला मंच बिलासपुर अरपा बचाओ अभियान के माध्यम से 20204 से अरपा उद्गम पेंड्रा को बचाने के लिए प्रयास कर रही है । इसके लिए लगातार अरपा बचाओ अभियान के तहत यात्राएवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं तथा इसी के साथ अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा के संरक्षक रामनिवास तिवारी एवं बिलासपुर के अधिवक्ता अरविंद शुक्ला एवं साथियों द्वारा हाई कोर्ट बिलासपुर में अरपा उद्गम पेंड्रा सहित पूरी अरपा नदी को बचाने के लिए जनहित याचिका लगाई गई है जिस पर हाई कोर्ट चल बिलासपुर एक्शन मोड पर है तथा अरपा उद्गम पेंड्रा के संरक्षण के लिए हाईकोर्ट बिलासपुर लगातार शासन प्रशासन को तलब करते हुए योजना बनाकर उद्गम के संरक्षण तथा अरपा उद्गम पेंड्रा की भूमि अधिग्रहण 5 एकड़ एवं वन भूमि का अधिग्रहण 5 एकड़ करने का निर्देश देते हुए कार्य करने को कहा है अभी हाईकोर्ट बिलासपुर में इस मामले में चल अंतिम निर्णय नहीं दिया है जिसका अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के नदी प्रेमी इस निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
इसी क्रम में बिलासा कला मंच के संस्थापक एवं अरपा बचाव अभियान के संयोजक डॉक्टर सोमनाथ यादव तथा अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा के संयोजक अक्षय नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जनदर्शन में मुलाकात करके पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ज्ञापन सौंपा था जिस पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जल संसाधन विभाग मरवाही ने अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉक्टर सोमनाथ यादव को लिखित पत्र देकर जानकारी दी है कि वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद अरपा उद्गम पेंड्रा का संरक्षण कुंड एवं स्टापडैम का निर्णय निर्माण किया जा सकेगा।

अरपा उद्गम पेंड्रा में नगर पालिका पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने लगवाया नया बोर्ड

ज्ञात हो कि अरपा उद्गम पेंड्रा पेंड्रा नगर की सीमा में अमरपुर से सटा हुआ है तथा यहां उद्गम पर लगे हुए बोर्ड को असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जाता रहा है जिस दो साल पूर्व अरपा उद्गम पेंड्रा के बोर्ड को चोरी कर लिया गया था इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान द्वारा नया बोर्ड लगवाया गया था। पुनः अगस्त 2024 में अरपा उद्गम पेंड्रा के बोर्ड को चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत पेंड्रा की नदी प्रेमियों ने नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान को की थी । नगरपालिका पेंड्रा की अध्यक्ष राकेश जालान ने अरपा उद्गम के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बार फिर से अरपा उद्गम पेंड्रा में नगर पालिका पेंड्रा की ओर से नया बोर्ड लगवा दिया है इसके लिए अरपा उद्गम बचाव संघर्ष समिति पेंड्रा एवं अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉक्टर सोमनाथ यादव ने सहित नदी प्रेमियों ने उनका आभार जताया है।

पेंड्रा में मनाया जाता है प्रतिवर्ष 10 फरवरी को अरपा महोत्सव

इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की जिस अरपा नदी के नाम पर प्रतिवर्ष जिला स्थापना दिवस 10 फरवरी को पेंड्रा में अरपा महोत्सव मनाया जाता है तथा अरपा नदी की राज गीत अरपा पैरी के धार में वंदना की जाती है वही अरपा नदी अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:35