Blog
किराना दुकान से मोबाईल चोरी करने वाले चोर को रतनपुर पुलिस ने चंद घंटे में पकड़ा….सामान लेने के बहाने दुकान गया था आरोपी चोर
खासखबर बिलासपुर / दिनाँक 09/03/2024 को प्रार्थी लव महावर निवासी पुराना बस स्टैण्ड रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/03/2024 के दोपहर में अपने घर में1 स्थित किराना दुकान में बैठा था तभी 01 व्यक्ति दुकान में सामान खरीदने के लिए आया और उसे प्रार्थी मोबाईल को काउंटर पर रखकर सामान देने लगा। उस व्यक्ति के जाने के बाद अपने मोबाईल को देखा कि मोबाइल काउंटर पर नही था। इस रिपोर्ट पर उक्त अज्ञात आरोपी चोर के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. अजय कुमार द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया, जो संदेही विजय प्रधान ग्राम कर्रा से पुछताछ करने पर उक्त मोबाईल को चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।