खेल महोत्सव के जश्न में सराबोर हुआ महाविद्यालय….मधुरम के नाम रहा पहला दिवस…खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर
खासखबर बिलासपुर /उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ व्हालीबाल पुरूष वर्ग के मैच से प्रातः 8 बजे हुआ। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मनोज सिंह ने किया। उद्घाटन बेला में प्राचार्य श्री सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को जीत की शुभाकामनाएँ दिए और उनसे खेल भावना से खेलते हुए जीवन में आगे बढ़ने की कामना के साथ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाया।
विदित हो कि उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षार्थियों के चारों निकेतन क्रमशः सत्यम, शिवम, सुन्दरम और मधुरम के टीम आपस में भिडंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी प्रशिक्षार्थी प्रातः 6.30 बजे ही मैदान में उपस्थित हो गए थे और खेल के लिए आवश्यक तैयारियों में लग गए थे।
बता दें कि प्रतियोगिता के प्रथम सोपान में व्हालीबाल, खो-खो, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस क्रिकेट और रोप जंप को शामिल किया गया है। खेल का शुभारंभ व्हालीबाल पुरूष वर्ग के खेल से हुआ जिसका प्रथम मैच शिवम निकेतन और मधुरम निकेतन के बीच खेला गया जिसमें मधुरम ने टॉस जीतकर सर्विस चुना और सधी हुई रणनीति और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2-0 से मैच पर कब्जा कर लिया वहीं दूसरा मैच सुन्दरम व सत्यम निकेतन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सत्यम ने कोर्ट चयन को प्राथमिकता दिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम सेट में 25-20 से तो दूसरे सेट में 25-14 से शानदार जीत दर्ज करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में ज्ञानदास रात्रे ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। पूरे खेल के दौरान ना सिर्फ खिलाड़ियों में बल्कि दर्शको में भी अपूर्व उत्साह देखा गया ।
इसी तरह दूसरे पाली में व्हालीबाल महिला वर्ग का मैच रखा गया था। जिसका प्रथम मैच सत्यम् एवं मधुरम् निकेतन के मध्य खेला गया जिसमें मधुरम ने सत्यम पर 2-1 से जीत दर्ज की। 3 राउंड के इस खेल में मधुरम निकेतन ने फाईनल मे अपनी जगह सुनिश्चित कर ली । वहीं द्वितीय पाली का दूसरा मैच शिवम व सुन्दरम निकेतन के बीच खेला गया। जिसमें सुन्दरम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी शिवम निकेतन को धूल चटा दिया।
पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी, रितेश सिंह एंव खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज के इस खेल के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.मनोज सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.ए.के. पोद्दार, एन एम रिज़वी, डॉ. रजनी यादव, डॉ.डी.के. जैन, करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ.गीता जायसवाल, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, पवन पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती संतोषी फर्वी, आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे। खेल के आयोजन को सफल बनाने में संतोष आर्य, नरेन्द्र यादव, हरनारायण चंद्रा, संतोष तम्बोली, श्री बसंत बंजारे, विजय कैवर्त, देवकरण साहू, चंद्रभूषण राज, गौरव विश्वकर्मा, प्रहलाद टंडन, गिरजा सूर्यवंशी, प्रतिभा भगत, अमन राज तिग्गा, साइयन एक्का, आदि प्रशिक्षर्थियों ने अपना विशेष योगदान दिया एंव महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी ।
*आज के खेल का मुख्य आकर्षण*
आज के पूरे खेल का मुख्य आकर्षण जिन्होने अपने खेल कौशल से पूरे दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध किया उनमें पुरूष वर्ग में धुरम के साकेत पाणिग्रही तो सत्यम के ज्ञानदास रात्रे रहे वहीं महिला वर्ग से मधुरम के खिलाड़ी उषा किरण सुन्दरम निकेतन की रूकमणी पैकरा जिन्होने दर्शक दीर्घा से खूब तालियाँ बटोरे।