ठंड से ठिठुर रहे लोग, अलाव जलाने की मांग भाजपा पार्षद
खासखबर बिलासपुर /भाजपा पार्षदों सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर नगर में अलाव जलवाए जाने की मांग की। सदस्यों का कहना है कि कड़ाके की ठंड जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अलाव जलाया जाए, जिससे की लोगों को ठंड से राहत मिल सके। सौंपे गए ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे और बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मगर अभी तक नगर पालिका द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ठंड के चलते रात को नगर में परेशानी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जाए। वहीं नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए। क्योंकि घने कोहरे के कारण अंधेरा रहता है और इसका फायदा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठाते हैं। शीघ्र स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए।
आवेदन देने में भाजपा पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा सबसे ज्यादा परेशानी सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है। सर्द हवा से मौसम में एकाएक ठंड बढ़ गई है। ठंड से निजात पाने के लिए अलाव ही इकलौता सहारा है। खासकर रात के समय जिस तरह से ठिठुरन बढ़ रही है, उसके बाद भी अब तक शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। आमलोगों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है।परेशानियों को देखते पार्षदों ने नगर पालिका से मुलाकात करते हुए उन्हें जगह जगह पर अलाव जलाने की मांग की है। विशेषकर महाराणा प्रताप चौक पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड संस्कृतिक भवन शीतला चौक होली का चौक पुराना थाना सदर मार्केट टोनी डबरी तालाब जनकपुर आजादपारा 1 वार्ड से लेकर 15 वार्डों में जैसे इलाकों में रात के समय भी काफी अधिक संख्या में लोगों की चहल पहल रहती है।
ऐसी जगहों पर अलाव जलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगा। आवेदन देने में शामिल रहे पार्षद कोमल सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार साहू शिव देवांगन नरेंद्र रात्रि उपस्थित रहे ll