Blog

बीजेपी के 15 दिन में अपराध मुक्त बिलासपुर करने के दावा जुमला साबित हुआ , डॉ उज्वला

बिलासपुर। बिलासपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आम आदमी की बिलासपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने कहा कि भाजपा की 15 दिन में कानून व्यवस्था सुधारने के दावे का क्या हुआ कानून व्यवस्था सुधरना तो दूर भाजपा सरकार बनने के कुछ ही महीने में बिलासपुर में कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है शहर अपराधियों का गढ़ बन गया है। बिलासपुर में कानून व्यवस्था की हालत दिनों दिन खराब हो रही है। अपराध नियंत्रण के अभाव में अपराधियों के हौसले बुलंद होना चिंता का विषय है।
डॉ उज्वला ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व में कांग्रेस द्वारा राजनीति में अपराधियों को संरक्षण देने से बदमाश अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे थे अपराध चरम पर था और भाजपा कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए आंदोलन करती थी लेकिन अब भाजपा की न्याय प्रिय सरकार को क्या हो गया जो दिन दहाड़े शहर में हत्या मासूमों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे है और भाजपा शासन में पुलिस कानून व्यवस्था सुधारने के बजाय वीआइपी ड्यूटी और नेता मंत्रियों के बंगले के चक्कर लगाते ज्यादा दिखाई दे रही है। दो महीने में ही प्रशासन और पुलिस का खौफ अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के मन से निकल चुका है। शहर के सिरगिट्टी में हुई 3 साल मासूम के साथ बलात्कार और हत्या सरकार के मुंह पर तमाचा है कोनी में पांच साल की बच्ची से हैवानियत की घटना ने बिलासपुर की शांति व्यवस्था और महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
डॉ उज्वला ने कहा कि वाहन चेकिंग में पकड़े जाने पर राजनीतिक गुंडे पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे है ।
ये कैसी व्यवस्था है। क्या सरकार अपराधियों से डर गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *