Blog
मोबाइल दुकान पर घुसकर झगड़ा विवाद करने वाला युवक गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस ने गैर जमानतीय धाराओं में भेजा रिमांड पर….
रायगढ़ । दिनांक 26.10.2023 को थाना लैलूंगा में गांधी नगर लैलूंगा में रहने वाले शंभू कुमार सारथी (30 साल) द्वारा शुभम भगत निवासी ग्राम करवाजोर के विरूद्ध उसके मोबाइल दुकान में घुसकर गाली गलौच झगड़ा विवाद कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि थाना के सामने मेन रोड़ पर उसकी मोबाईल केयर नाम से दुकान है । कल दिनांक 26/10/2023 के शाम करीब 06/15 बजे शुभम भगत दुकान आया और दुकान के सामने खड़े ग्राहक के मोटर सायकल में अपने मोटर सायकल को सटाकर खड़ कर दिया और अपना मोबाईल को चार्ज करने दुकान में दिया जिसे चार्ज पर लगा दिया । उसी समय ग्राहक हुरदानंद पटेल उसके मोटर सायकल पर सटे मोटर सायकल को हटाने बोला जिसे शुभम भगत मेरा मोटर सायकल नहीं है बोला और फिर नहीं हटाउंगा कहकर ग्राहक से विवाद करने लगा जिसे झगड़ा विवाद करने से मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर दुकान के कुर्सी टेबल को तोड़फोड़ करने लगा और दुकान अंदर घुसकर हाथापाई कर की धमकी देते हुए चला गया । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी शुभम भगत पिता राजकुमार भगत उम्र 20 साल निवासी ग्राम करवाजोर थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।