Blog

रामराज्य दिवस का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश..डॉ हृदयेश कुमार

खासखबर फ़रीदाबाद / अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने लोगों से
रामराज्य दिवस का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश..
नारा दे कर आहवान किया है और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए आभार जताया है कि भारत सरकार ने एक नया इतिहास रचा है इसके लिए आपको अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की पुरी टीम की तरह से
सादर अभिवादन करते हैं
। भारतवर्ष के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ है इतिहास के पन्नों में महापर्व का अंकन सुनहरे अक्षरों में होगा,इस दिन अयोध्या में 500 साल के धार्मिक संघर्ष के बाद रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी,इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 16 जनवरी से होगी इसके लिए महाभाव पूर्ण तैयारी की जा रही है ज्योतिषीयों की माने तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर एक दो नहीं बल्कि 7 शुभ और अद्भुत संयोग बन रहे हैं इन योग में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी,इसीलिए इस पवित्र दिन केंद्र सरकार से सभी सनातनी अनुरोध करते हैं, कि पूरे देश में मांसाहार की सभी दुकानें बंद रखी जाएं, पूर्ण रूप से नशाबंदी की जाए राम राज्य दिवस घोषित किया जाए एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए,ताकि सभी परिवार उत्साह,उमंग एवं जोश से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धूमधाम से भागीदारी निभा सकें, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व पीपल लाइफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 22 जनवरी के पवित्र दिन को अमिट बनाने एवं सनातनी परिवारों को लगातार झंकृत एवं जीवंत बनाए रखने के लिए गार्डन लाज में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पूरे देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की शांति समृद्धि एवं एकता का संदेश सभी सनातनी दे सकें, ज्योति बाबा ने असम,छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री को 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने व कई अन्य राज्यों में आंशिक रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु बधाई दी है। वरिष्ठ समाजसेवी विकास गौड़ एडवोकेट व राजेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 22 जनवरी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से 15 जनवरी को दिया जाएगा, उन्होंने देश व दुनिया के सभी सनातनी प्रेमियों से आवाहन किया कि वह 22 जनवरी को दीपावली को बड़ी दिवाली मनाएं संपूर्ण विश्व को प्रेम व शांति का सनातनी संदेश दें हर घर को जगमग कर दो, उद्घोष गगन में कर दो,मेरे राम आए हैं मेरे राम आए हैं का मंत्र सभी सनातनी आत्मसात करें। ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि मेरे राम लला 500 साल बाद आ रहे हैं हर भारतीय राम ज्योति जलाएं, नशा मुक्त भारत बनाएं,सभी सनातनी परिवारों को खुशहाल बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *