Blog

निजात अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने ग्राम सिलदहा में लगाया जागरूकता कैम्प….नशे के दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी…महिला संबंधी अपराध व ट्रैफिक नियमो की मिली जानकारी

वासित अली

खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम निजात अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, प्रशिक्षु डी.एस.पी. रोशन आहुजा व थाना रतनपुर पुलिस द्वारा मनरेगा में काम कर रहे लोगो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर, नशा न करने की सलाह दिया गया। ग्रामीणों को यातायात संबंधी जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिये आग्रह किया गया, और साथ ही महिला संबंधी अपराधों के बारे में परिचर्चा कर सामाज में होने वाले महिलाओं से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिये महिला सशक्तिकरण हेतू ग्रामीणों सुझाव दिया गया।


उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, प्रशिक्षु डी.एस.पी. रोशन आहुजा व थाना रतनपुर पुलिस स्टाफ व ग्राम सिलदहा सरपंच पुरषोत्तम बिरको, पंचायत सचिव जयरामदास, उपसरपंच बिरसवा राम बिरको, ग्राम कोटवार सुशीला बाई, पंच सरजूबाई, ललिताबाई बिरको, आनंद राम व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *