विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के द्वारा मनाया गया रामउत्सव का कार्यक्रम
बिलासपुर / विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के द्वारा रामउत्सव का कार्यक्रम किया गया…साथ ही इसमें आने वाले दिनों में लगने वाले प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी गई । जिसमें प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे के द्वारा विश्व हिंदू परिषद की पृष्ठभूमि बताई गई । जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता के द्वारा विहिप के द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका बताई गई ।
दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजीका प्रीति दुबे के द्वारा दुर्गावाहिनी के कार्य एवं आगामी वर्ग के बारे में बताया गया । मातृशक्ति जिला संयोजिका विनीता राव द्वारा मातृ शक्ति के द्वारा किए जाने वाले कार्य बताए गए, साथ ही सहसंयोजिका कमलनी गुप्ता द्वारा मातृ शक्ति के वर्ग के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका आरती यादव के द्वारा किया गया।
जिसमें प्रांत सहकोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता विभाग मंत्री राजीव शर्मा, विभाग धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद कश्यप, विभाग सत्संग प्रमुख दीपक सिंह, जिला मंत्री राजीव अग्रवाल, जिला सत्संग प्रमुख संजीव गुप्ता, मातृशक्ति जिला सहसंयोजीका सुधा गुप्ता, बबीता ताम्रकार, सुषमा पंडया, प्रशंसा तिवारी , भावना राव, प्रीति श्रीवास, संतोषी कश्यप , प्रीति यादव , श्रद्धा सोनी, धृति सोनी, आकृति सिंह , तनीषा चक्रधारी, इंद्राणी कश्यप, श्रेया, श्रुति एवं मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित थी।