Blog

नाबालिग को शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी के मार्गदर्शन मे मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लोरमी व पथरिया थाना की टीम द्वारा महाराष्ट्र व बिलासपुर से दोनो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर। मुंगेली /मुंगेली पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है।पकड़े गए आरोपियों में एक पुणे तो दूसरा कोटा से गिरफ्तार हुआ है।

दरअसल मुंगेली जिले के एसपी भोजराम पटेल
ने नाबालिक बालिका एवं महिला संबंधी अपराधों मे कार्यवाही कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये थे । एसपी के निर्देश पर लोरमी थाना की पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी ने 24 अगस्त को लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 अगस्त की दोपहर नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है ।इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच मे लिया। पुलिस जांच कर रही थी तभी पुलिस को विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की पुणे में है। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र रवाना हुई और पुणे महाराष्ट्र मे आरोपी सुनील जोशी पिता मनीष उम्र 22 वर्ष बुधवारा थाना लोरमी मुंगेली के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर लाया गया। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों के कथन के अनुसार आरोपी पर शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करने का जुर्म दर्ज कर लिया गया ।इसी तरह पथरिया थाना अंतर्गत प्रार्थी ने 6 अगस्त को पथरिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अगस्त के नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि कोटा निवासी रवि कश्यप नाबालिग लड़की को अपने पास रखा हुआ है।पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग पीड़िता को बरामद किया । पुलिस को पीड़िता ने बताया कि बहला फुसलाकर ले जाने के बाद शादी करने के नाम से शारीरिक शोषण किया उसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों के कथन के बाद अपराध दर्ज कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:54