18 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
लगातार रद्द हो रही ट्रेनों से यात्री हलाकान
यात्रियों की जेब को लग रहा चुना
बिलासपुर । एक जून से 8 जून तक चलने वाली 18 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों ट्रेनें शामिल है।
बता दे विकास कार्यों के नाम पर लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान है। पिछले दो दिनों में 8 ट्रेनें रद्द करने के बाद अब रेलवे ने एकमुश्त 18 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द ट्रेनों में 14 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे द्वारा बिना कोई विकल्प के गर्मी की छुट्टियों और शादी ब्याह के बीच ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्री हलाकान हैं।
यात्रियों की जेब को लग रहा चुना
जब ट्रेनें रद्द होती है तो रेलवे के द्वारा पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाता है। पर इसमें दिक्कत दिया है कि यदि कोई यात्री जाने के लिए रिजर्वेशन करवाता है और वह ट्रेन रद्द हो जाती है तो उसके पैसे तो रिफंड होंगे। पर यात्री आगे से कोई कनेक्टिंग ट्रेन के लिए आगे की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवा चुका है या फिर वापसी के लिए रिजर्वेशन करवा चुका है तो उसका रिफंड कैंसिल करवाने पर उसे नहीं मिलता। यदि यात्री के जाने की ट्रेन कैंसिल होने के कारण जा नहीं पाएगा तो आगे की यात्रा या वापसी की यात्रा भी कर नहीं पाएगा। तब ऐसी स्थिति में उसे आगे की ट्रेन या वापसी की ट्रेन कैंसिल करवाने पड़ती है पर उसका चार्ज रेलवे उससे बकायदा वसूल करता है। यदि यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करें तब भी उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
रेलवे प्रशासन के अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिए झलावारा स्टेशन पर इरकॉन द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यक्रम में सम्मिलित होना स्वीकृत किया गया है । यह कार्य बिलासपुर मंडल के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा किया जा रहा है ।”इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित 18 ट्रेनों को निरस्त और दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रद्द होने वाली गाडियाँ :-
- 01 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 से 09 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 02 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 से 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 02, 04 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 02 एवं 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 01 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 02 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर –दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 02 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 03 एवं 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
- 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी ।
- 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी ।