Blog

20 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन में शामिल होंगे अमर अग्रवाल

बिलासपुर ।
20 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक अमर अग्रवाल करेंगे।)
छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के तत्वाधान में 20 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम, स्वर्गीय बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर मे दिनांक 7/6/2025 से 9/6/2025 तक किया जा रहा है उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री रामपुरी गोस्वामी एवं अध्यक्ष श्री मनोज भिवगड़े ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 जून को सायं 4:30 बजे नगर के माननीय विधायक श्री अमर अग्रवाल जी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी करेंगे, अतिविशिष्ठ अतिथि जिलापंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी होंगे, साथ ही विशिठ अतिथि के रूप मे बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंग जी, डाक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव अरविन्द तिवारी जी, लैलूंगा बीजेपी मण्डल प्रभारी गोकुलानन्द पटनायक जी, डिस्ट्रिकट ओलम्पिक असोसिशन अध्यक्ष पंकज तिवारी जी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता मे 22 जिलों से 560 खिलाड़ियों एवं अधिकारीगण शामिल होंगे।तीन दिन प्रतियोगिता मे आये हुये खिलाड़ियों का आवास व्यवस्था साइंस कालेज मैदान स्थित नवीन कन्या छात्रावास मे की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर ही सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारीयो की भोजन व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया की प्रतियोगिता स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा की भी व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा, प्रतियोगिता के सभी मैच इलेक्ट्रोनिक्स सेंसर सिस्टम से होगी। प्रतियोगिता चार आयु वर्ग सब जूनियर, कैडेट, जूनियर बालक/ बालिका एवं सीनियर महिला /पुरुष पर आधारित होंगी। प्रतियोगिता की सम्पूर्ण त्यौरी अंतिम रूप मे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *