4 कबाड़ियों से करीब 1 टन अवैध रूप से लोहा, स्कैंप, लोहे का रॉड किया गया जप्त…
आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 60,000 रूपये
रायपुर / लोहा, स्क्रैप के अवैध कारोबार की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लोहा, स्कैंप के अवैध कारोबार की घटनाओं पर अंकुश लगाने आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी कम में दिनांक 02.07.2024 को थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न कबाड़ दुकान संचालकों के दुकान/यार्ड में रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी (01) मोहम्मद अकमल पिता जलालउद्दीन उम्र 43 वर्ष निवासी लक्की किराना स्टोर के पास गाजी नगर थाना उरला रायपुर के नेशनल बिल्डिंग मेटेरियल लैब के सामने उरकुरा में स्थित कबाड़ दुकान / यार्ड में, आरोपी (02) शेख खुज्जू पिता नासीर खान उम्र 51 वर्ष निवासी तोरण किराना स्टोर के पास गाजी नगर बीरगांव रायपुर के जवाहर नगर के पिछे मेटल पार्क रावांभाठा स्थित कबाड़ दुकान / यार्ड में, आरोपी (03) विनोद यादव पिता श्रीकेश्वर यादव उम्र 30 वर्ष निवासी डॉक्टर राजेश क्लिनिक के बाजू कुम्हारी जिला दुर्ग के दुर्गा पेट्रोल पम्प के पीछे रिंग रोड नम्बर 02 भनपुरी रायपुर स्थित कबाड़ दुकान / यार्ड में, आरोपी (04) कौशल कुमार साहू पिता कालीचरण साहू उम्र 33 वर्ष निवासी सज्जन विहार कालोनी रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर के अशोक विहार रिंग रोड़ नम्बर 02 स्थित कबाड़ दुकान/ यार्ड में अवैध रूप से रखे लोहा, स्कैप, लोहे का रॉड के संबंध में बिल / दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस देने पर उपरोक्त आरोपियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में कमशः इस्तागासा कमांक 01/2024, 02/2024, 03/2024 एवं 04/2024 धारा-35(1), (ई) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस तैयार कर विधिसंगत कार्यवाही कर आरोपियों को शपथ पत्र देकर पुलिस कार्यावाही में सहयोग करने की हिदायत दी गई है।