Blog

70 वर्षीय वृद्ध पिता की फावड़ा से हत्या करने का आरोपी पुत्र संजय नागवंशी चंद घंटे में हुआ गिरफ्तार….नशा बना हत्या की वजह….

*⏺️ थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम कुररोग की घटना,*

*⏺️ थाना बगीचा में आरोपी संजय नागवंशी के विरूद्ध भा.न्या.सं. की धारा 103(1) के तहत् अपराध दर्ज।*

जशपुर /  प्रार्थी फागुना राम उम्र 35 साल निवासी कुरोग ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक को अपने घर में था, इसी दौरान दिन में लगभग 01:30 बजे इनके पड़ोस में रहने वाले बड़े पिता ठाकुर राम के आंगन में लड़ाई-झगड़ा करने का आवाज सुनाई दिया, प्रार्थी मौके पर जाकर देखा तो इसके बड़े पिता ठाकुर राम आंगन में चित पड़े हुए थे एवं उनके सिर से खून निकल रहा था, गाँव का एक व्यक्ति ठाकुर राम को पानी पिलाने का प्रयास कर रहा था। प्रार्थी द्वारा अपने भाई संजय नागवंशी से क्या किये हो कहकर पूछने पर संजय अपने कमरे से नशे की हालत में निकला और बोला कि “मैं अपने पिताजी को फावड़ा से मार दिया हूं” बोलकर फावड़ा को दिखाया और मैं जा रहा हूं कहते हुए अपने रूम में सोने चला गया। ठाकुर राम उम्र 70 साल के सिर, बाएं आंख, कान के पास चोट लगने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
                    ➡️विवेचना दौरान थाना बगीचा स्टाॅफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर आरोपी संजय नागवंशी को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर संजय नागवंशी ने बताया कि वह सुबह से ही शराब के नशे में था, उसके पिता द्वारा खेत में हल चलाने हेतु कहने पर संजय द्वारा हल चलाने से मना किया गया, इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ और संजय नागवंशी ने आवेश में आकर घर में रखे लोहे का फावड़ा से अपने पिता ठाकुर राम के सिर, कान एवं चेहरा में कई बार वार कर हत्या कर दिया, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जप्त किया गया है। *आरोपी संजय नागवंशी उम्र 39 साल निवासी कुरोंग थाना बगीचा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 13.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
                     ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, स.उ.नि. राजनाथ भगत, स.उ.नि. बैजंती किंडो,  प्र.आर. पुन्नी यादव, आर. 346 जितेंद्र भगत, आर. 728 सुनील मिंज, आर. 557 रामवृक्ष पैंकरा का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- *जिले में बढ़ती हत्या की वारदातों के पीछे कहीं ना कहीं नशे का बहुत बड़ा हाथ है, जिला जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सामाजिक रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *