ये तो वही बात हो गई मुख्यमंत्री जी कि मेरी कमीज आपकी कमीज से ज्यादा सफ़ेद कैसे-अरे साहब पाउडर वही है,और कान घुमा के पकड़ने से पकड़ कान को ही रहे है आप—शैलेश पांडेय
मितानिन बहनो के लिए MIPS सॉफ़्टवेयर कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था,बीजेपी ने 15 साल ठगा था केवल मितानिनों को
मितानिन बहनो का सम्मान पूर्वक मानदेय केवल कांग्रेस ने बढ़ाया
बिलासपुर /आज प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी और स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल जी अपनी पीठ थपथपा रहे है जबकि बीजेपी सरकार ने एसा कुछ भी नहीं किया है जिसपर प्रशंसा हो।15 साल तक प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा सिर्फ़ स्वास्थ्य कर्मचारियों का शोषण किया गया और बहुत कम मानदेय में मितानिन बहनो को सेवा का काम करना पड़ता था फिर कांग्रेस की सरकार आई और बाबा साहब को विभाग की ज़िम्मेदारी मिली और सरकार ने मितानिन बहनो के मानदेय की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया और MIPS सॉफ़्टवेयर के माध्यम से उनको समय पर भुगतान किया जाने लगा और यही नहीं कांग्रेस की सरकार ने मितानिन बहनो के मानदेय को 2200 रुपये और 2500 रुपये प्रेरक बहनो के बढ़ाये।उसी सॉफ़्टवेयर में एंट्री के बाद भुगतान हमारी सरकार ज़िला और ब्लॉक से समय पर करती थी और आपकी सरकार उनके काम की एंट्री ज़िला और ब्लॉक में करने के बाद भुगतान रायपुर से करेगी,इसमें नया क्या किया आपकी सरकार ने जिससे पीठ थपथपाई जाये ? कान को घुमा के पकड़ने से पकड़ा कान को ही जा रहा है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में मितानिन बहनो के कार्य हमेशा ही सराहनीय रहे है और बहुत ही कम मानदेय में वर्षों से प्रदेश की जनता की सेवा कर थी और इस बात का मर्म सिर्फ़ कांग्रेस सरकार को था इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबा साहब ने मितानिन बहनो के उत्साह वर्धन के लिए उनके मानदेय में ऐतिहासिक वृद्धि किया जिससे उनके कामकाज में बेहतरी आये और जनता की सेवा और अच्छे से किया जा सके।