क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

जुआ के फड़ में तारबाहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पुराना बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर के पास 3 फड़ में जुआ खेलते 10 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

तारबहार पुलिस की कार्यवाही 3 प्रकरण में 10 आरोपीयों से कुल 9520 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त

बिलासपुर / विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय होकर बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जा रही है l बिलासपुर पुलिस कप्तान संतोष सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के पुरान बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर के बने यात्री प्रतिक्षालय में जुआ खेलते पाये जाने पर जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया l कार्यवाही के दौरान 03 फड़ में जुआ खेलते कुल 10 जुआडियों

  1. फरिद खान पिता कलीम खान उम्र 36 वर्ष निवासी तालापारा सिविल लाईन बिलासपुर l 02-हुसैन हंसारी पिता जुम्मन हंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी मगरापारा सिविल लाईन बिलासपुर, 03- शेख हमिद पिता शेख अकबर उम्र 31 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर,04 – अभिलाष कछवाहा पिता रमेश कछवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी इमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर,05 – सानू खान पिता याकूब खान उम्र 24 वर्ष निवासी लिंक रोड चंदुवाभाठा तारबाहर बिलासपुर, 06. दर्शन दिवाकर पिता गेंदलाल दिवाकर उम्र 32 वर्ष निवासी मिनीमाता नगर तालापारा सिविल लाईन बिलासपुर , 07. शत्रुहन कुमार साहू पिता देला साहू, उम्र 38 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर ,08- संजू कोशले पिता जगत कोशले उम्र 35 वर्ष निवासी भारतीय नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर ,09- संजय मसीह पिता विक्की मसीह उम्र 50 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी तारबाहर बिलासपुर 10. प्रदीप कश्यप पिता रमेश कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी लिंक रोड तारबाहर बिलासपुर छ.ग. को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियों से जुमला रकम 9520 रूपये एवं 03 सेट में 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, उनि श्रवण टोन्डर, पीआर आर अशोक नामदेव, सूरज तिवारी, आर. संदीप, राजेंद्र, मुरली, वीरेंद्र आमों, रूपलाल, गजानंद यादव का योगदान रहा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *