क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

फ्रूट ड्रिंकिंग बाटल में महुआ शराब का भरकर बेच रहा युवक गिरफ्तार….

रायगढ़। दिनांक 21/10/2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा रियापारा के एक मकान में अवैध महुआ शराब बिक्री किए जाने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रियापारा का छबिलाल उरांव अपने घर पर Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर पर महुआ शराब भरकर चोरी छिपे बेच रहा है । कोतवाली पुलिस रियापारा के छबिलाल उरांव के घर शराब रेड कर संदेही को अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किया गया, आरोपी छबिलाल के घर आंगन पर पानी बोतल और Appy Fizz, B. FIZZ की बोतल में भरी महुआ शराब रखा हुआ मिला आरोपी के कब्जे से 1 पानी बोतल और 125 ml वाली Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर पर में बिक्री हेतु भरी हुई महुआ शराब (3 लीटर) की जप्ती गवाहों के समक्ष की गई है । थाना कोतवाली में आरोपी छबि लाल उरांव पिता बोलो उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी रियापारा मस्जिद के सामने थाना कोतवाली के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, एएसआई दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया, प्रतीक्षा मिंज शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *