Blog
“साहब”आरक्षक मांग रहा था पैसा….अगर मैं गलत हूँ तो मेरे ऊपर हो कार्रवाई…ऐसा आवेदन कबाड़ व्यवसायी ने SP को सौंपा…CCTV फुटेज की भी मांग की….पढ़िए आवेदन….

बिलासपुर/ तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक समेत पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे है….इसमें व्यवसायी अब्दुल शफीर ने एसपी को आवेदन दिया है…जिसमे साफ लिखा है की आरक्षक ने टीआई और ASI के लिए पैसा मांगा….जिसकी जाँच कर कार्रवाई करने की मांग व्यवसायी अब्दुल शफीर ने की है….यहाँ तक तारबाहर थाना में आरटीआई भी लगाया है….जिसमे CCTV फुटेज की मांग की गयी है…..पढ़िए आखिर ऐसा क्या हुआ की एक कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी को SP के पास शिकायत क्यों करनी पड़ी…..




