Blog

लचर ट्रैफिक व्यवस्था के चलते आम जनता परेशान,चारो तरफ हाहाकार,घंटो फंसना पड़ता है जाम में

जरा सी बारिश और लाइट गोल होने से ट्रैफिक जाम का करना पड़ता है सामना

ट्रैफिक विभाग खानापूर्ति कार्यवाही में ज्यादा,शहर की व्यवस्था में सुधार लाने में रुचि कम

सावधान, खबरदार,होशियार अगर आप शहर में निकले है और कुछ अर्जेंट काम है तो जरा जल्दी जाइए अन्यथा ट्रैफिक जाम की वजह से आपका काम बिगड़ सकता है।

बिलासपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एकदम से लचर हो चुकी है। चारो तरफ अस्त व्यस्त बना हुआ है। खासकर सत्यम चौक में सिग्नल बंद होने की वजह से चारो तरफ लंबी लाइन लगी रही। जिसे देखकर लगा की ट्रैफिक विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह से फेल है।

शहर में जब भी कभी ट्रैफिक व्यवस्था की बात होती है तो पुलिस विभाग अपनी पीठ जरूर थपथपाने लगती है। लेकिन हकीकत में जब आप देखोगे तो आपको यकीन होगा तो ट्रैफिक थाना के साहब के कथनी और करनी में थोड़ा नही बल्कि बहुत अंतर है।
ट्रैफिक जाम के मामले में पुराना बस स्टैंड,शिव टाकीज चौक और अग्रसेन चौक के बाद सत्यम टाकीज चौक की स्थिति एकदम बदहाल रहती है। जिसे देखकर आप खुद चौक जायेंगे की आखिर यह क्या है। क्या यह वाकई में बिलासपुर है या फिर कोई और शहर।

दरअसल बिलासपुर के किसी एक कोने में या फिर किसी एक जगह पर ट्रैफिक की समस्या नही है बल्कि सभी जगह पर है। हर जगह ट्रैफिक जाम और घंटो मशक्कत करने के बाद जाम से निकलना पड़ता है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है। जिसकी जानकारी ट्रैफिक थाना के आला अफसरों और संबंधित जवानों को भी रहती है।इसके बाद भी इसमें किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है।
देखा जाए तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दिनो दिन और ज्यादा खराब होते जा रहा है। बता दे
शुक्रवार को जब शाम को सत्यम चौक के पास का सिग्नल अचानक बंद हुआ तो पल भर में ही ट्रैफिक जाम लग गया। चारो तरफ वाहनों का जमावड़ा हो गया और लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हालाकि इस बीच ट्रैफिक के जवान पहुंचे लेकिन वे लोग भी ट्रैफिक जाम को क्लियर करते करते पसीने पसीने हो गए। अब आप जरा यह सोचिए की जब जब ट्रैफिक थाना के बगल का यह हाल है तो बाकी जगहों का क्या होगा। ऐसा लगता है की ट्रैफिक विभाग व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से फेल हो चुका है। यही कारण है की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह से ट्रैफिक विभाग नाकाम साबित हो रही है।

बीच सड़क पर लोग बना देते है पार्किंग

शहर के अधिकतर चौक चौराहे ऐसे है जहा पर वाहनों को बीच सड़क पर रखा जाता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम होता है। ट्रैफिक विभाग भी कार और बाइक पर कभी कार्यवाही करती है तो कभी खानापूर्ति करके छोड़ देती है।जिसके कारण वाहन चालकों के हौसले फिर से बुलंद हो जाते है।

सिर्फ रसूखदारों पर मेहरबानी,गरीबों और साधारण लोगो पर होती है चालानी कार्यवाही

ज्यादातर देखा गया है की गरीबों और साधारण लोगो पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी कार्यवाही करते है या फिर चालानी कार्यवाही करते है। लेकिन रसूखदारों पर पूरी तरह से छूट दे रखते है जैसे की ट्रैफिक विभाग उनके घर का हो। यहा तक गाड़ी उठाकर ले जाना भी हो तो सिर्फ छोटे कार या फिर बाइक को को जब्ती करते है । अगर नेता है या एप्रोच वाला है तो उनके लिए पूरी तरह से छूट है और उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती।

ई चालान भी देखकर भेजते है

अगर आप बाइक या कार के चालक हो और अगर आप सिग्नल तोड़कर कही जा रहे है या फिर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो फिर आप बच नहीं सकते, हां अगर आप रसूखदार है या फिर आपकी गाड़ी में किसी पार्टी का नेम प्लेट लगा हुआ होगा तो आपको ई चालान नही आएगा और आप कोई एप्रोच वाले नही है तो आपको चालान पक्का आएगा।

दिखावे की होती है पेट्रोलिंग,कुछ गाड़ियों को जब्ती करके करते है खानापूर्ति

ऐसा नहीं है की ट्रैफिक विभाग का कोई वाहन सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही करने या फिर उठाने के लिए नही जाता हो, हर दिन जाता है और रोज सुबह शाम जाते है लेकिन दिखावे और खानापूर्ति करके वापस आ जाते है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई रहती है।

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने किसी तरह का कोई भी गाइड लाइन नही

शहर में अगर जरा सी बारिश हुई या फिर कही का सिग्नल फेल हुआ तो चौक चौराहों पर इस कदर जाम लगेगा की आपको देखकर ही सरदर्द होने लगेगा। इसके बाद भी ट्रैफिक विभाग इसके लिए सही तरीके से गाइड लाइन जारी नही करती और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करती है ताकि आम लोगो को ट्रैफिक जाम से बचाया जा सके।

गरबा,नवरात्रि,दहशरा में रहेगा भीड़

ट्रैफिक विभाग कुछ भी बोले लेकिन यह बात एकदम सच है की लचीला ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से शहर में जाम लगता है,और अब तो नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है,साथ ही गरबा का भी आयोजन शहर में हो रहा है,ऐसे में कैसे और किस तरह से
ट्रैफिक जाम से निबटा जायेगा यह कोई नही जानता।

ट्रैफिक डीएसपी बोले अलग से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं

ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू का कहना है की शहर में कही भी जाम की स्थिति नही है,शहर की ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ चल रही है,ट्रैफिक के लिए अलग से बल की व्यवस्था नहीं है बल्कि पेट्रोलिंग के सहारे ट्रैफिक व्यवस्था को देखा जा रहा है। जहा पर भी जाम की शिकायत मिलती है वहा पर संबंधित अफसर को भेजा जाता है और ट्रैफिक जाम क्लियर कराया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *