विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च….SSB.बटालियन 59 डी कंपनी एवं थाना कोतवाली, फास्टरपुर,लालपुर, जरहागांव,पथरिया एवं रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मिलित
मुंगेली/ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुनश्चित करने, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च सर्वप्रथम थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से प्रारंभ होकर बालानी चौक, पड़ाव चौक, सिंधी कॉलोनी, मल्हापारा चूड़ी लाईन, बड़ा बाजार, पुलपारा, दाउपारा, रेस्ट हाउस होते थाना मुंगेली में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में एस.एस.बी. बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट त्सेरिंग स्टोब्दान, अनुविभागीय पुलिस मुंगेली एस.आर. धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक क्रिस्ट नरसिग तिग्गा, थाना प्रभारी मुंगेली गौरव पाण्डेय, थाना प्रभारी फास्टरपुर सुशील बंछोर, सहित थाना कोतवाली, फास्टरपुर, लालपुर, जरहागांव, पथरिया एवं रक्षित केन्द्र अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।