सोते हुए शिक्षिका का ठगो ने किया ब्लैकमेल

25 हजार की मांगी रिश्वत,सस्पेंड करने की दी धमकी
बिलासपुर । हाल ही में सीपत क्षेत्र के बरेली स्थित एक स्कूल की प्रधान शिक्षिका का क्लासरूम में सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद, एक और गंभीर मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही ठगों ने इस घटना का फायदा उठाने की कोशिश की और शिक्षिका को धमकियां देकर उनसे 25 हजार रुपये की मांग की। ठग खुद को शिक्षा मंत्री के कार्यालय से बताकर, पैसे न देने पर उन्हें सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे हैं।
दरअसल इस घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रधान शिक्षिका का वीडियो, जिसमें वह क्लासरूम में कुर्सी पर सोते हुए दिख रही थीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद, शिक्षिका को लगातार धमकी भरे कॉल्स आने लगे। फोन पर ठग उन्हें बर्खास्त कराने की धमकी देकर उनसे पैसे मांग रहे थे।
शिक्षिका ने इन कॉल्स को रिकॉर्ड कर लिया और तुरंत सीपत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी सौंपे, जिसमें ठगों की धमकियों को सुना जा सकता है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।
शिक्षिका ने बताया कि उन्हें जो कॉल आ रहे थे,उनमें फोन करने वाले खुद को शिक्षा मंत्री के कार्यालय से जुड़ा बताते थे। ठगों ने दावा किया कि उनके खिलाफ कार्रवाई की फाइल मंत्रालय में भेजी जा रही है, जिसे रोकने के लिए मंत्रालय के ऑपरेटरों को 25 हजार रुपये देने होंगे। इन कॉल्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षिका को डराकर पैसे वसूलना था।
ठगों ने न सिर्फ पैसों की मांग की, बल्कि शिक्षिका का मानसिक उत्पीड़न भी किया। एक कॉल में ठग ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि उन्हें क्लासरूम में सोने के लिए बिस्तर लगवाना चाहिए। इस प्रकार की टिप्पणियों से यह साफ़ हो जाता है कि ठग किस हद तक शिक्षिका को नीचा दिखाने और दबाव में लाने की कोशिश कर रहे थे।शिक्षिका ने ठगों की इन मांगों का सख्त जवाब दिया और सीधे तौर पर पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की, जिससे ठग और आक्रामक हो गए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट का हवाला देकर बर्खास्तगी की धमकी दी। लेकिन शिक्षिका अपने फैसले पर अड़ी रहीं और ठगों की बातों का विरोध किया।
वर्जन
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और ऐसे अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है जो सरकारी अधिकारियों का नाम लेकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश करते हैं। कोशिश है कि इनको जल्द बेनकाब कर लिया जाएगा।
गोपाल सतपथी
थाना प्रभारी सीपत