Blog
चांदी के आभूषण को चोरी करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने 3 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
सक्ति। प्रार्थी राजकुमार सिदार पिता बुद सिंह सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन खोंधर ने डभरा थाना में की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चांदी के आभूषण चोरी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 443/2024 धारा 331 (3).305 बी.एन.एस. कायम विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संदेही/आरोपी लम्बोदर निषाद पिता ननकी दाउ उम्र 31 वर्ष साकिन खोधर थाना डभरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि. सी.एम मालाकार, प्रआर रमेश चन्द्रा, आर एकेश्वर चन्द्रा हरिहर सिंह, लम्बोदर सिदार का विशेष योगदान रहा।