Blog

हाइवे में चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने किया जागरूक

5000 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने लिया संकल्प !

यातायात पुलिस रायपुर, दिनांक 09 जनवरी 2025

रायपुर ।36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नौवे दिन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट धारण कर वाहन चलाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हाइवे पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लगभग 5000 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट धारण कर वाहन चलाने समझाइस दिया गया साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने  संकल्प पत्र भरवाया गया। 

    बता दे कि सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का अवलोकन करने पर सबसे अधिक दुर्घटना दोपहिया वाहन के विरूद्ध घटित होना पाया गया है, जिसका प्रमुख कारण दोपहिया वाहन चालक द्वारा वाहन चालन के दौरान हेलमेट नही पहनने से सर में आई गंभीर चोट हो होना पाया गया जो कि गंभीर चिंता का विषय है। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को रोककर बिना हेलमेट वाहन नही चलाने के संबंध में समझाईस दिया गया। 

ज्ञात हो कि हेलमेट से ना सिर्फ वाहन चालक की जान बचती है, बल्कि इसके और भी कई सारे फायदे है जैसे कि धुल-धक्कड़ से चेहरे का बचाव, गर्मी के मौसम में धुप से बचाव, बरसात में पानी से तथा ठण्डी के मौसम में ठंडी हवाओं से चेहरे की सुरक्षा होती है। बिना हेलमेट वाहन चलाने से तीनों मौसम में धुल धक्कड़ एवं ठंडी हवाओं के कारण वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना कारिता होता है जिससे अकारण जान-माल की हानी होती है साथ ही पीड़ित के परिवार पर गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रमुखता के आधार पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण कराने अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *