निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह की अवैध शराब तस्करी मामले में नया मोड़,10 पेटी शराब गायब…कई दिग्गज नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है शराब तस्कर को….इसलिए फरार आरोपी को पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रही आबकारी और पुलिस विभाग…

ड्राइवर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज
बिलासपुर। बिल्हा के पास छतौना में 12 दिन पहले हुई आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में जब्त की गई एक करोड़ रुपये की अवैध शराब के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान 10 पेटी शराब गायब पाई मिली है। जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,नगरीय निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह ने चुनाव में बांटने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब मंगवाई थी। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से यह खेप जब्त कर ली गई। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी पंकज सिंह अब तक फरार है और इसी वजह से चुनाव में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।जिसकी तलाश आबकारी विभाग और पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

गोवा से भूटान के लिए हो रही थी सप्लाई
नगरीय निकाय चुनाव से पहले की गई इस कार्रवाई में 1,000 पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी। शराब की सप्लाई गोवा से भूटान के लिए की जा रही थी। लेकिन जब्त माल की जांच के दौरान 10 पेटी शराब कम पाई गई, जिससे मामला संदेहास्पद हो गया।
कुछ शराब बाहर और कुछ शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई थी पंकज सिंह ने
सूत्र बता रहे है कि निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे।जिसमें वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।और चुनाव में शराब बांटने और अवैध शराब की खपत करने के लिए एक करोड़ से अधिक की शराब बाहर से मंगवाई थी।लेकिन उसके सपनों पर पूरी तरह से पानी फिर गया।
और आबकारी विभाग
ने उसके शराब के जखीरा को पकड़ लिया।

अवैध शराब का कारोबारी है पंकज सिंह
बता दे कि पंकज सिंह अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है और इसका व्यापार जोरो से चलता है। जिसमे कुछ लोगो का संरक्षण भी मिला हुआ है।यही कारण है कि उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं हुई।लेकिन इस बार उसकी एक नहीं चली और अवैध शराब पकड़ा गया।
ड्राइवर पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज
इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी छबि लाल ने 23 फरवरी को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर शिव कुमार सैनी पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है। चूंकि आरोपी ड्राइवर पहले से ही जेल में बंद है।आबकारी और पुलिस विभाग का कहना है कि इस मामले में आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।