प्रयागराज से लाया गया जल, 2000 कैदियों ने कुंड में लगाई डुबकी

भजन मंडली ने गंगाजल को सजी हुई मटकियों में रखकर टंकियों तक पहुंचाया
बिलासपुर। केन्द्रीय जेल बिलासपुर में मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ से मंगाए गए गंगाजल से कैदियों को सामूहिक गंगाजल स्नान कराया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों ने पहली बार आध्यात्मिक स्नान का आनंद उठाया। बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद करीब 2 हजार कैदियों ने “हर-हर गंगे” के जप के साथ डुबकी लगाई। इस आयोजन के लिए प्रयागराज से टैंकरों के जरिए गंगाजल मंगाया गया था। जेल प्रशासन ने कैदियों के स्नान के लिए विशेष रूप से अस्थायी टंकी का निर्माण करवाया। कैदियों की भजन मंडली ने गंगाजल को सजी हुई मटकियों में रखकर जेल के मुख्य द्वार से टंकियों तक पहुंचाया। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी के अनुसार, स्नान के लिए बनाई गई टंकी को चारों तरफ से सजाया गया था। कुछ कैदियों ने लोटे से स्नान किया, तो कई कैदियों ने टंकी में डुबकी लगाई। यह पहला अवसर था जब जेल के कैदियों को शासन की व्यवस्था के तहत आध्यात्मिक स्नान का अवसर मिला। प्रयागराज से मंगाए गए गंगाजल से स्नान कर कैदियों के चेहरे खिल उठे।
00 कैदी बोले- हम भाग्यशाली जो जेल में गंगा स्नान कर रहे
कैदियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति होगी। कैदियों ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा नदी के जल से पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें अपने जीवन में ऐसा अवसर मिलेगा, जो सरकार और जेल प्रशासन की पहल से संभव हो पाया है।