Blog
विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक राजनांदगांव में हुई घोषणा: दुर्गा वाहिनी की नई ज़िला संयोजिका बनीं आकांक्षा साहू

राजनांदगांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें केंद्र और प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न विभागों और जिलों के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। इसी क्रम में, गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले की दुर्गा वाहिनी की ज़िला संयोजिका के रूप में बहन आकांक्षा साहू को दायित्व सौंपा गया।

आकांक्षा साहू से पहले, इस पद पर वैशाली पाण्डेय कार्यरत थीं। इस दायित्व का चयन विभाग मंत्री राजीव शर्मा के निर्देश और जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी की अनुशंसा पर किया गया है।
इस समय ज़िले में दुर्गा वाहिनी की लगभग 300 सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो समाज सेवा और हिंदू समाज की जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।