Blog

रवि रोशन सिंह, धनंजय नायक और श्रेयम सुंदरम की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू ने अपने-अपने में मैच जीते……

( सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25)

खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका दूसरा मैच धमतरी के मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम जांजगीर चांपा के मध्य मैच खेला गया।
जिसमें जांजगीर चांपा ने 362 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन 6 विकेट पर 107 रन बना लिए थे

आज तीसरे दिन जांजगीर चांपा ने 107 रनो से आगे खेलते हुए 41.2 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई।


बिलासपुर ब्लू ने यह मैच 243 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और 6 अंक हासिल करने में सफल हुई वहीं जांजगीर चांपा को जीरो अंक प्राप्त हुए।

बिलासपुर ब्लू के अब तक दो मैचों में सात अंक हो चुके हैं।

जांजगीर चंपा की ओर से कोई भी बल्लेबाज आज टिककर नहीं खेल पाए ।
वही बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने दो विकेट और मैच में कुल मिलाकर 10 विकेट, मोहम्मद इरफान ने तीन विकेट ,ओम वैष्णव और आशीष पांडे ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

मैच के निर्णायक मनोज सिंह और पंकज नायडू स्कोरर मोहम्मद जाकिर और ऑब्जर्वर शेख अनवर है। बिलासपुर ब्लू के कोच अभुदाय कांत सिंह है।

इसके अलावा राजनांदगांव में बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य मैच खेला जा रहा है बिलासपुर में दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 6 विकेट पर 119 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 5 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला गया जिस पर बिलासपुर ने आगे खेलते हुए 78 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सगोरा ने 52 रन अल्तमश खान नाबाद 49 रन और धनंजय नायक ने 38 रनों का योगदान दिया।

प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने सबसे अधिक 7 विकेट प्राप्त किया और आयुष सिंह ने दो विकेट हासिल किया।

इसके पश्चात प्लेट कंबाइन ने 249 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए 51.3 ओवर में 188 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने 37 रन अर्पित श्रीवास्तव ने 35 रन और राहुल प्रधान ने 36 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि रोशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 ओवर में 64 रन देखकर 7 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया वहीं पिछले पारी के हीरो धनंजय नायक ने इस पारी में भी तीन विकेट और पूरे मैच में 9 विकेट हासिल किया|

और बिलासपुर ने यह मैच 59 रनों से जीत दर्ज की मैच के जीत के पश्चात बिलासपुर को 6 अंक और प्लेट कंबाइंड को 0 अंक हासिल हुए ।

बिलासपुर के अब तक दो मैच के पश्चात 7 अंक हो चुके हैं मैच के निर्णायक अनिल सिंह और मोहम्मद दाऊद है स्कोरर नंद गिरीश कुमार ऑब्जर्वर अजय तिवारी है। कोच सुशांत शुक्ला है।

इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू का तीसरा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में राजनांदगांव के मध्य 15 से 18 फरवरी के मध्य खेला जाएगा और बिलासपुर टीम का तीसरा मैच कवर्धा में रायपुर ब्लू के मध्य खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *