Blog
शोक संदेश : कल्याणी तिवारी का निधन….आज होगा अंतिम संस्कार…..
शोक संदेश
खासखबर बिलासपुर / स्व पंडित रामगोपाल तिवारी लोहर्सी (सोन ) के सुपुत्र स्व श्री अशोक तिवारी की पत्नी कल्याणी तिवारी 76 वर्ष की थी…रात करीब 10 बजे ब्रम्हलीन हो गई हैं,वे कर्बला रोड निवासी अपूर्व तिवारी के माता जी थीं…जिनका अंतिम संस्कार निवास स्थान से दिनांक 22/3/2024 की सुबह 11 बजे नारियल कोठी स्थित मुक्ति धाम मधुबन शमशान घाट बिलासपुर मे किया जाएगा….