Blog

ग्रीष्मकाल मे परिषद ने की प्याउ की व्यवस्था

मनेन्द्रगढ़/पौराधार – गर्मी मे राहगीरो एवं नागरिकों को राहत पहुचाने के लिए नागरिकों को सुविधा के लिए नगरीय प्रशासन के वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर नगर परिषद डूमरकछार द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है । ग्रीष्मकाल के इस मौसम मे पेयजल कि महती आवश्यकता होती है। पेयजल के जरूरत मे नगर मे आने वाले राहगीरों एवं लोगो को पीने के पानी के लिए यंहा वंहा परेशान होना पड़ता था तब प्यास बुझती थी।
इन्ही सब परेशानी को देखते हुए परिषद ने नगर मे प्याउ की व्यवस्था विगत माह से की गयी है।
सार्वजनिक प्याउ की व्यवस्था हो जाने से नगरवासी व राहगीरों को ठंडा पेयजल का लाभ प्राप्त हो रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थलो पर सार्वजनिक प्याउ की व्यवस्था की गयी है,ताकि झुलसती गर्मी मे शीतल पेयजल की आवश्यकता होती है जो सार्वजनिक प्याउ की व्यवस्था करके नगर मे आने वाले राहगीर एवं नगर वासी शीतल पेयजल से अपनी प्यास बुझा सकेंगे ।


सार्वजनिक प्याऊ के नियमित संचालन की देखरेख सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है,प्याऊ व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे इस बावत नल-जल विभाग के कर्मचारी व परिषद के अन्य कर्मचारी अनुरूद्ध दाहिया ,उत्तम कोल,विजय यादव,प्रशांत केशरवानी,विक्रम सिंह, अखिलेश सिंह परिहार,सत्येन्द्र चौहान,विपिन दूबे,गौरव महाता,अमित जायसवाल तथा पार्षद पति राजेन्द्र महरा, योगेन्द्र पालीवाल का भी सहयोग मिलता रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *